This has set the political circles agog with now certain merger of the RLSP with the JD(U). The RLSP has convened a meeting of party office-bearers on March 13 and 14 to take the final call. A senior RLSP leader said that Kushwaha held a meeting with his party leaders on Monday as many RLSP leaders left the party after talk of Kushwaha’s growing ‘proximity’ with JD(U) started.
बिहार में नीतीश कुमार का कुनबा और मजबूत होने वाला है। उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का जनता दल यूनाइटेड के साथ विलय का मंच तैयार है और 14 मार्च को इसका आधिकारिक ऐलान हो सकता है। लेकिन इससे पहले ही RLSP को बड़ा झटका लगा है. उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के कई नेताओं ने अब आरजेडी का दामन थामने का फैसला किया है. उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLSP के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा, प्रदेश महासचिव निर्मल कुशवाहा, महिला सेल की प्रमुख मधु मंजरी कार्यकर्ताओं के साथ RJD में शामिल हो रहे हैं.
#BiharPolitics #RLSP #JDU #OneindiaHindi